लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को नि:शुल्क बस यात्रा को मंजूरी दे दी है। विगत तीन सालों की तरह इस साल भी रक्षा बंधन पर्व पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने के निर्देश दिए हैं।महिलाएं रविवार रात 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक फ्री में रोडवेज में सफर कर सकेंगी। यह सुविधा परिवहन निगम की साधारण समेत सभी श्रेणियों की एसी बसों में भी लागू होगी।
सीएम की मंजूरी मिलते ही परिवहन निगम के एमडी डॉ राजशेखर ने प्रदेश भर के अफसरों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए अतिरिक्त बसों के इंतजाम के निर्देश दिए हैं।