बस्ती (उ.प्र.) । संचार क्रान्ति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के 76 वें जन्म दिन पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के संयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया।
कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव जी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में दायित्व संभाला। 20 अगस्त 1944 को जन्में राजीव जी ने प्रधानमंत्री के रूप में ग्रामीण विकास, संचार, कम्प्यूटर क्रान्ति का सूत्रपात किया। उनके प्रयासों की देन है कि आज इसरो लगातार प्रगति की ओर है। नियति ने असमय एक महान स्वप्नदृष्टा को हमसे छीन लिया। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन, प्रेमशंकर द्विवेदी ने राजीव जी के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि राजीव जी ने देश को इक्कसवीं सदी की ओर ले जाने, ग्रामीण और शहरी भारत के समग्र विकास के जो कार्यक्रम बनाये वे सदैव याद किये जायेंगे।
इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर में डा. दीपेन्द्र सिंह, प्रशान्त पाण्डेय, महेन्द्र श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, विवेक श्रीवास्तव, सोमनाथ पाण्डेय, पवन अग्रहरि, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, सत्येन्द्र मिश्रा, उमेश तिवारी, लवकुश गुप्ता, नफीस अहमद, वृजेश तिवारी सहित 13 लोगों ने रक्तदान किया।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के 76 वें जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामभवन शुक्ल, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’, रफीक खान, प्रमोद द्विवेदी, सुरेन्द्र मिश्र, मनोज तिवारी, संदीप श्रीवास्तव, राहुल चौधरी, रविन्द्र चौधरी, गिरजेश पाल, अलीम अख्तर, डा. वाहिद सिद्दीकी, अभिषेक सिंह, गंगा मिश्रा, शकुन्तला देवी, गायत्री गुप्ता, विनोद रानी आहूजा, गोपाल पाण्डेय, अनिल भारती, लालजीत पहलवान, गुड्डू सोनकर, हरिओम त्रिपाठी, यशवन्त सिंह पटेल आदि शामिल रहे।