पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया

नई दिल्ली | पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि आज पूरा देश शोक में डूबा है। उन्होंने कहा, "भारत, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोकाकुल है। उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है।"



पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "प्रणब मुखर्जी ने भारत के विकास की दिशा में अमिट छाप छोड़ी, वह उत्कृष्ट विद्वान, राजनेता थे जिनका सभी सम्मान करते थे।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन तक आम नागरिकों की पहुंच और आसान कर दी। उन्होंने इसे ज्ञान, नवाचार, संस्कृति, विज्ञान और साहित्य का केंद्र बना दिया।