पीडी,डीएओ एवं पूर्व एएसपी को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया

सन्तकबीर नगर (उ.प्र.) ।  स्वतंत्रता दिवस पर जनपद के पीडी डीआरडीए प्रमोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा एवं पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव को विभागीय दायित्व से आगे बढ़कर उत्कृष्ट सेवा देने पर उन्हें जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया है।



जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित समाजसेवियों, कोरोना योद्वाओं का वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 में बहुत ही सराहनीय भूमिका है और सभी लोग अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे है। उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले उन्होने तीन अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।