सन्तकबीर नगर (उ.प्र.) । महुली थाना क्षेत्र के बसहिया निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल यादव उम्र लगभग 55 वर्ष का शव पेड़ से लटकता पाया गया। ये दीवानी कचहरी संत कबीर नगर में वकालत करते थे। वरिष्ठ अधिवक्ता की पेड़ से लटकती लाश मिलने की सूचना से हड़कम्प मच गया। श्री यादव की रहस्यमय मौत को देखते हुए हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।
अधिवक्ताओं व ग्रामीणों में श्री यादव की रहस्यमय मौत को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। अधिवक्ताओं और ग्रामीणों ने घटना के जल्द खुलासे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग किया है।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीण हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है। फॉरेसिंक टीम ने वहां पहुंचकर घटना स्थल से नमूना एकत्रित किया।
महुली थाना क्ष्रेत्र के ग्राम बसहिया निवासी अनिल यादव पुत्र स्व0 सुरेश चंद्र यादव उम्र लगभग 55 वर्ष खलीलाबाद दीवानी न्यायालय में वकालत करते थे । उनका शव शनिवार की सुबह घर से करीब आधा किलोमीटर पश्चिम आम के पेड़ से नायलॉन की रस्सी के फंदे से लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थियों में मिला। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।