नकली शराब बनाने और बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा

665 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रीट और शराब बनाने का उपकरण बरामद


बस्ती (उ.प्र.) । स्वॉट और कप्तानगंज थाने की संयुक्त टीम ने नकली शराब बनाने और बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा कर गैंग के सरगना शुभम निवासी तेलियाडीह थाना कप्तानगंज समेत सात गुर्गों को दबोच कर उनके कब्जे से 665 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रीट और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है। 



पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा ने बताया कि रेक्टीफाइड स्प्रीट को पंजाब से मंगाकर यह गैंग नकली शराब बनाता  है और सरकारी शराब के ठेकों के साथ ही ब्लैक में इसकी बिक्री करने पर तगड़ा मुनाफा होता है। बरामद रेक्टीफाइड स्प्रीट से करीब चार हजार लीटर नकली शराब तैयार होती, जिसकी बाजार में कीमत करीब दस लाख रुपये है। 


गैंग लीडर शुभम के साथ संदेश कुमार उर्फ छोटू निवासी महाराजगंज थाना कप्तानगंज, भजमन उर्फ कुकुनू निवासी पिनेसर थाना हर्रैया, अभिनाश कुमार सिंह उर्फ छोटू निवासी फरेन्दा सेंगर थाना कप्तानगंज, शिवम निवासी, बबलू निषाद निवासी थूहा थाना कप्तानगंज और कुशीनगर के हाटा थानांतर्गत अर्जुन डुमरी निवासी जय नारायण को गिरफ्तार किया गया है।



गिरोह के खुलासा के बारे में  थानाध्यक्ष हरेकृष्ण उपाध्याय व स्वाट प्रभारी उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रभारी स्वाट मय टीम महाराजगंज तिराहे पर खड़े होकर अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि  सूचना मिली कि 07 व्यक्ति प्लास्टिक की दो सफेद जरिकेन में 20 -20 लीटर अप मिश्रित शराब व एक हरे रंग की जरिकेन में 15 लीटर अप मिश्रित शराब लिए तेलिया डीह मोड़ पर बैठे हैं तथा कहीं बेचने हेतु जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे हैं  सूचना पर विश्वास करते  हुए संयुक्त टीम के साथ तेलियाडीह मोड पहुंचे तो देखे कि 07 व्यक्ति सड़क के किनारे पूरब तरफ तीन प्लास्टिक की सफेद व हरे रंग की पिपिया लिए हुए बैठे हैं, अचानक हम पुलिस वालों को देखकर एक एक व्यक्ति तीनों पिपिया उठाकर भागना चाहा कि मौके पर हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ लिया गया तथा उनके कब्जे व उनके निशानदेही पर मन्नु निषाद के गन्ने के खेत से उपरोक्त बरामदगी की गयी । फर्द बरामदगी के आधार पर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 140/20 धारा 60A/62 आबकारी अधि0 व 272 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया ।




                 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक राकेश कुमार, उपनिरीक्षक सुग्रीव कुमार, हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव, कांस्टेबल मनोज राय, मनिंद्र प्रताप चंद्र, अभिषेक तिवारी, देवेंद्र निषाद, रविशंकर साह रहे शामिल रहे।