नदी में नहाने गये बच्चे की डूबने से मौत

संतकबीरनगर  (उ.प्र.) । धर्मसिहवा थाना क्षेत्र के मेहदूपार गाँव में नदी में मंगलवार को नहाने गये बच्चे की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने पंचनामा करवाकर शव को परिजनों को दफनाने के लिए सौंप दिया।


थाना क्षेत्र के मेहदूपार गाँव के उत्तर पूरब बूढ़ी राप्ती नदी की शाखा बहती है। मंगलवार को दोपहर बाद गाँव के बच्चे नहाने गये हुए थे। साथ में ही गाँव के अंसार अहमद का 6 वर्ष का बच्चा आफ्फान अहमद भी गया था। नहाते हुए अफ्फान जब डूबने लगा तो साथ के बच्चे बचाने की कोशिश किए लेकिन जब नहीं बचा पाए तो इसकी सूचना परिजनों को दिए जब परिजन घटनास्थल तक पहुचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अफ्फान तीन भाईयों और एक बहन मे तीसरे नम्बर का था। फरहान अहमद 11 वर्ष, हस्सान अहमद 8 वर्ष, तीसरे नम्बर पर मृतक अफ्फान अहमद और शायमा खातून 4 वर्ष की पुत्री है। मृतक का पिता बौरब्यास फीडर पर प्राइवेट लाइनमैन है।


थानाध्यक्ष धर्मसिहवा धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि मेहदूपार गाँव में एक बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई थी सूचना मिली तो मौके पर सिपाही भेजा गया तो पता चला परिजनों का कहना था कि पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे ऐसे में शव को पंचनामा करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।