सन्तकबीर नगर (उ.प्र.) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बीते दिनों मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष बनाये गए युवा सपा नेता अज़ीम खान के प्रथम जनपद आगमन पर संतकबीरनगर जिले के सपाइयों ने जिलाध्यक्ष गौहर अली खान के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया।
लखनऊ से खलीलाबाद शहर क्षेत्र के सरैंया बाईपास पर पहुंचे नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अजीम खान के स्वागत में युवाओं की एक बड़ी तादात देखने को मिली जो उनके नेतृत्व कौशल की पहचान कराती है। वरिष्ठ सपा नेता केडी यादव की मौजूदगी में हुए स्वागत कार्यक्रम में सभी सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिया। गौरतलब हो कि श्री अजीम इसके पहले समाजवादी छात्र महासभा के जिलाध्यक्ष रह चुके है। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और ईमानदारी को देख हाईकमान ने उन्हें नई जिम्मेदारी दी है
सपा के दिग्गज नेता केडी यादव ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल,वरिष्ठ नेता अनीश रज़ा, और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसपर वो खरा उतरने का प्रयास पूरे मन से करेंगे।इस अवसर पर सपा के दिग्गज नेता केडी यादव ने कहा कि इस आतातायी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवाओं के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी ने दी है। उन्होंने कहा कि हम लोग विपक्ष में है, भाजपा सरकार किसानों नौजवानों और छात्रों के ऊपर जुल्म ढा रही है, ऐसे नौजवानों को आगे करके हम लोग भाजपा से लड़ेंगे।
जिलाध्यक्ष गौहर अली खान ने कहा कि जब जब युवाओं ने अंगड़ाई लिया है तब तब जालिम सरकार से लड़ते हुए युवाओं ने ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया है। इसी की वजह से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने विशेष पत्र देते हुए हमारे नौजवान साथी अजीम खान को मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड का जिला अध्यक्ष बनाया है। हम ये उम्मीद करते हैं कि इन नौजवानों को जोड़कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे और आगामी 2022 में जीत हासिल करेंगे ।