मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी के दौरान जुलूस पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे

  • शासन द्वारा कोविड-19 से रोकथाम एवं बचाव के लिए जारी निर्देशों एवं प्रोटोकॉल के अनुपालन में जनपद वासियों से अपील


बस्ती (उ.प्र.) । मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी के दौरान जुलूस पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। सार्वजनिक स्थल पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा। घरों में भी कार्यक्रम करने पर केवल घर के लोग शामिल होंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे, मास्क लगाएंगे तथा नियमित रूप से हाथ होते रहेंगे इस दौरान लाउडस्पीकर का प्रयोग भी प्रतिबंधित रहेगा।शासन द्वारा कोविड-19 से रोकथाम एवं बचाव के लिए जारी निर्देशों एवं प्रोटोकॉल का त्योहारों के दौरान अनुपालन करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद वासियों से अपील किया है। वे पुलिस लाईन सभागार में जिला शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।


उन्होने बैठक में आये हुए गणमान्य नागरिको, समिति के सदस्यों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें तथा कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी की स्थिति में त्यौहार के कार्यक्रमों को स्थगित रखें। 


जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि इस दौरान साफ-सफाई, बिजली, पानी की आपूर्ति के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है। आमजन मानस को किसी प्रकार की असुविधा नही होने दी जायेंगी। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें तथा किसी प्रकार की सूचना स्थानीय थाने पर या उच्चाधिकारियों को समय से दे। 


पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ रहा है। ऐसे समय में प्रत्येक नागरिक की जीवन रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है। इस संबंध में प्रत्येक थाने पर वहाॅ के गणमान्य नागरिको के साथ बैठक करके आवश्यक जानकारी दे दी गयी है। कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए सभी नागरिक सक्रिय सहयोग करें। 


बैठक को एडीएम रमेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरिश कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया। बैठक में अपर एसडीएम सुखवीर सिंह, इमरान अली, सैय्यद अब्दुल साजिद, वाहिद अली, बलराम गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। इसमें जीशान हैदर रिजवी, जफर अहमद, मो0 आजम, सैय्यद एजाजुल हसन तथा शान्ति समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।