माकपा का एक हफ़्ते का देशव्यापी प्रतिरोध अभियान शुरु

बस्ती (उ.प्र.) । 16 सूत्रीय मांग को लेकर 20 से 26 अगस्त के बीच एक हफ़्ते का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के ऐलान क्रम में माकपा बस्ती के नेताओ ने कामरेड राम गढ़ी चौधरी के नेतृत्व में न्यायमार्ग स्थित कार्यलय पर इकट्ठा हो कर झंडे और हाथ से बने पोस्टर लहरा करप्रतिरोध अभियान  की शुरुआत किया। 4 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।



माकपा नेता पूर्व जिला सचिव कामरेड के के तिवारी ने कहा 16 सूत्रीय मांगों में प्रत्येक गैर आयकरदाता परिवारों को 7500 रुपये प्रतिमाह ,छह माह तक देने, 10 किलो अनाज प्रतिव्यक्ति 06 माह तक दिए जाने,ग्रामीण रोजगार के दायरे को बढ़ा कर 200 दिन किये जाने और शहरी क्षेत्र के लिए कानून बनाये जाने, अंतराज्यीय प्रवासी कामगार अधिनियम1979 को समाप्त करने के प्रस्ताव को वापस लिए जाने, जंन स्वास्थ्य प्रणाली पर सकल घरेलू उत्पाद का 03 फीसदी खर्च किये जाने सहित कुल 16 मांगे शामिल है।


सचिव मंडल सदस्य कामरेड सत्य राम और कामरेड वीरेंद्र प्रताप मिश्र ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों की मजदूर ,छात्र युवा विरोधी नीतियों से जनता अब चुकी है। माकपा के नेत्र्तव में बाममोर्चा की सरकार ही देश व प्रदेश के पैमाने पर स्वस्थ विकल्प है। 


माकपा जिला कमेटी के साथी शेष मणि ने कहा कि 21 अगस्त को किसान सभा कामरेड हरि भवन सिंह के नेतृत्व में भानपुर में माकपा के समर्थंन में अभियान के क्रम में विरोध प्रदर्शन करेगी।


आज से शुरू साप्ताहिक अभियान में कामरेड हीरालाल,भूपेंद्र, कामरेड वंदना, कामरेड शीला देवी,कामरेड संतराम सोनकर , कामरेड दूध नाथ यादव,कामरेड आंशिक ,कामरेड राम सुरेश आदि दर्ज़नो साथी मौजूद रहे।