सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । यूरिया की कालाबाजारी रोकने और किसानों को पर्याप्त मात्रा में उचित दर पर खाद की उपलब्धता के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन करने के बाद डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम ने कहा कि इस समय किसानों के खेत में खड़ी धान की फसल के लिए यूरिया खाद की बहुत जरूरत है। किसान खाद के लिए परेशान है और उधर पुलिस एवं विभागीय अधिकारी के मिलीभगत से यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है।
पूर्व विधायक ईश्वरचंद्र शुक्ल ने कहा कि वर्तमान में खाद नहीं मिलने से धान की फसल को नुकसान हो सकता है लेकिन बाजार यूरिया नदारद है। डॉ. चंद्रेश उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश सरकार सहकारी समितियों और खुले बाजार में पर्याप्त मात्रा में और उचित दर पर यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करे।
जिलाध्यक्ष काजी सुहैल अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान सरकार और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस दौरान दिनेश वर्मा, अनिल सिंह अन्नू, कैलाश पंक्षी, सादिक अहमद, सुदामा प्रसाद, अभिनव राय, मोबीन खां, मशहूर अली आदि मौजूद रहे।