संतकबीरनगर (उ.प्र.) । कोरोना के पॉजिटिव की आई रिपोर्ट में एक स्टॉफ नर्स और एआरटीओ कार्यालय के एक कर्मी समेत 29 लोग पॉजिटिव मिले है। अब तक 1851 लोग पॉजिटिव मिल चुके है। जबकि 20 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
अपर सीएमओ डॉक्टर मोहन झा ने बताया कि बुधवार को 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें स्टॉफ नर्स और एआरटीओ कार्यालय का एक कर्मी शामिल है। खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र में 10, मेंहदावल ब्लॉक क्षेत्र में पांच, नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र में छह, सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र में एक, बघौली ब्लॉक क्षेत्र में चार, पौली ब्लॉक क्षेत्र में एक शख्स पॉजिटिव मिले है। जबकि अन्य जनपद के दो लोग पॉजिटिव मिले है। पूर्व में पॉजिटिव मिले 19 लोग स्वस्थ्य हुए है।
अपर सीएमओ ने बताया कि अब तक 1851 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। जबकि 20 संक्रमित की मौत हो चुकी है। 255 लोग एक्टिव है। 1576 लोग ठीक हो चुके है। 1414 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 2902 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
अपर सीएमओ ने संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों को खुद अपनी जांच करा लेने की अपील की है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए नियमों का पालन करना अनिवार्य है। दो गज की दूरी और मास्क पहनना बेहद जरूरी है।