बस्ती (उ.प्र.) । जिले के प्रत्येक ब्लाक में मनरेगा से दो-दो खेल का मैदान तैयार कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि आगामी खेल दिवस 29 अगस्त के दिन इसका शुभारम्भ कराया जाय। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने प्रत्येक ब्लाक में तैयार कराये जा रहे खेल मैदानों की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया कि खेल मैदान में उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में क्रीडा अधिकारी एंव उनके यहाॅ तैनात प्रशिक्षको का सुझाव भी प्राप्त किया जाय।
बैठक के दौरान सभी खेल मैदानों पर कराये जा रहे निर्माण कार्यो का पावर प्वाइंट प्रजनटेशन स्क्रीन पर प्रस्तुत किया गया। इसके अन्तर्गत मैदानों पर दौड़ने के लिए टैक, बालीबाल कोर्ट, बडैमिन्टन कोर्ट, कुस्ती और कबड्डी के लिए मैदान के अलावा कमरा, टायलेट, गेट, बैठने के लिए बे्न्च आदि निर्माण कराया जायेंगा। बाउड्रीवाल बनवाया जायेंगा तथा इसके किनारे पर वृक्षारोपण कराया जायेंगा। कुछ मैदानों पर आने वाले समय में ओपेन जिम की व्यवस्था भी की जायेंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि खेल का मैदान ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए काफी उपयोगी होंगा। इससे वे खेल-कूद की प्रतिभा का विकास कर सकेंगे तथा पुलिस एवं सेना में भर्ती भी पा सकेंगे साथ ही ग्राम समाज की भूमि सुरक्षित होगी।
बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, पीडी आरपी सिंह, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, विनय सिंह, राजाशेर सिंह, सभी खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
--------