जगदम्बिका पाल कोरोना वायरस की चपेट में

बस्ती (उ.प्र.) । वैश्विक महामारी कोरोना का कहर लखनऊ में भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सांसद जगदम्बिका पाल भी वायरस की चपेट में आ गए हैं ।



इंदिरानगर बीएमसी की टीम ने गोमतीनगर स्थित आवास पर डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल की कोरोना जांच कराई। कोविड इंचार्ज डा.जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि सांसद वायरस की चपेट में आ गए हैं।


राजधानी के दो इलाकों में लगातार तेजी से वायरस बढ़ रहा है। बीते गुरूवार को गोमतीनगर में 47 लोग वायरस के शिकार हो गए। वही इंदिरानगर में 41 लोगों में वायरस मिले हैं। काकोरी में तीन, बीकेटी में पांच, गोसाईंगंज दो, माल सात, मलिहाबाद में एक लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं।