सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । बृहस्पतिवार को सुबह भवानीगंज थाना क्षेत्र के कुवानौ नदी में भालुकुनी गांव के घाट पर घड़ियाल देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी मच गई लोग दूर-दूर से घड़ियाल को देखने के लिए इकट्ठा होने लगे।
प्राप्त समाचार के अनुसार फरेंनी गांव का एक मछुआरा नदी में जाल बिछाया था, उसमें फंसी मछलियों को निकालने गया था जहां उसने एक घड़ियाल को नदी में देखा उसके बाद उसने अपने गांव के प्रधान को सूचना दी तथा प्रधान ने भवानीगंज पुलिस को, उसके बाद मछुआरे ने अपना जाल घड़ियाल पर फेंक उसे फंसा कर बाहर निकाला। जिसे देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी।
भवानीगंज पुलिस ने वन विभाग को सूचना दिया थोड़ी ही देर में भवानीगंज पुलिस और वन विभाग के दरोगा चंद्रिका प्रसाद और सिपाही महेश वर्मा वनमाली सुमई राम और वाचर रामफेर, महेश, रिजवान, सागर, मथुरा, साबिर आदि लोग नदी के पास पहुंच गए काफी मशक्कत के बाद जाल से घड़ियाल को पकड़ कर बाहर निकाला गया। इस संबंध में वन दरोगा चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि घड़ियाल को राप्ती नदी के बगहवा घाट के बीच धारा में छोड़ दिया गया है।