बस्ती (उ.प्र.) । हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आज बस्ती पहुंचकर अज्जू हिंदुस्तानी के परिवार वालों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख रुपये का चेक प्रदान किया ।
उन्होंने कहा कि आगे भी हम मदद के लिए इस परिवार के साथ खड़े रहेंगे । उन्होंने कहा कि वाहिनी के संरक्षक योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संगठन की ओर से सहायता राशि परिवार को सौंपी जा रही है इसके साथ ही आगे भविष्य में भी अगर कोई आवश्यकता पड़ती है तो हिन्दू युवा वाहिनी का हर कार्यकर्ता परिवार के साथ खड़ा मिलेगा।