संतकबीरनगर (उ.प्र.) । ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह सोमवार को कार्यालय में सफाई नायको के साथ बैठक कर खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे साफ-सफाई के गतिविधियो की समीक्षा करते हुए सफाई नायको को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होने नगरीय क्षेत्र में नालो की सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, नालियो से निकलने वाले कूड़ा-कचरा को त्वरित उठाये जाने सहित अन्य बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए सफाई नायको को यह भी निर्देश दिया कि सफाई कर्मियो को किसी प्रकार की समस्या न हो इस पर भी ध्यान रखा जाय। कोई भी सफाई कर्मी बिना माॅक्स, ग्लबस के कार्य न करें।
उन्होने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सामूहिक रूप से भी साफ-सफाई का कार्य न किया जाय दूरी बनाकर नालियो की सफाई एवं झाडू लगाये जाने का कार्य किया जाय। बैठक में सफाई इंचार्ज पंकज कुमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार यादव उपस्थित रहे।