दुकान में चोरी से दुकानदारो में दहशत

संतकबीरनगर  (उ.प्र.) । महुली थाना क्षेत्र के  हरिहरपुर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर एक किराना दुकान में चोरी की घटना से दुकानदारो में दहशत व्याप्त है। दुकान के अंदर रखा लगभग 45 हजार सिक्का तथा दस हजार की नोट के अलावा हजारों का सामान चोरो ने उड़ा दिया और हथौड़ी, सरिया व लाठी मौके पर छोड़कर चोर भाग गए। पुलिस चौकी हरिहरपुर के थोड़ी दूर पर सूर्यनगर मोहल्ला में चंद्रभान गुप्ता की किराना दुकान है। दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया है।



दुकानदार चंद्रभान गुप्ता ने बताया कि बुधवार को दुकान का शटर बन्द कर वह दूसरे मकान पर सोने चले गए। बगल की छत से चोर दुकान की छत पर पहुंचे। सीढ़ी के रास्ते दुकान के अंदर घुस गए। दरवाजे की कुंडी तोड़कर काउंटर पर रखा साबुन, तेल, काजू, बादाम, बिस्कुट सहित अन्य सामान समेट लिया। काउंटर के नीचे बोरे में रखा 45 हजार का सिक्का, दस हजार की छोटी नोट के अलावा हजारों के सामान उठा ले गए। चोर जाते समय खिड़की दरवाजे को तोड़कर भाग गए। चोर अपने साथ लाए हथौड़ी, सरिया व लाठी को छोड़ दिया था। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर घटना क्रम की जानकारी लिया। पुलिस अपने साथ चोरो द्वारा छोड़े गए उपकरण को अपने साथ ले गई।