दिल्ली जा रही डबलडेकर बस पलटी, आठ गंभीर रूप से घायल

बस्ती  (उ.प्र.) ।  बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मड़रिया कस्बे में मंगलवार दोपहर गोंडा से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का सीएचसी परशुरामपुर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया गया।



प्राप्त समाचार के अनुसार गोंडा जिले के अल्लीपुर से दिल्ली जा रही बस में करीब 90 लोग सवार थे। सवारियों के पास बैग आदि काफी समान भी बस में लदा हुआ था।


सवारियों के अनुसार घटना दोपहर 12 बजे के आसपास बस की स्टेयरिंग फेल होने के कारण हुई। जिसके कारण बस दाहिने तरफ भागते हुए एक मोबाइल की दुकान में घुस कर पलट गई। हादसा होते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। बचाव के लिए लोग जुटे और सबसे पहले खिड़की के रास्ते सवारियों को बाहर निकाला। पुलिस एवं एंबुलेंस टीम पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया।


दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलो में 60 वर्षीय चालक मोहम्मद जकी निवासी अल्लीपुर,थाना खोडारे जिला गोंडा के अलावा रामऔतार 50 वर्ष निवासी मटियरिया थाना खोडारे जिला गोंडा, परी पुत्री राजेन्द्र निवासी मटियरिया थाना खोडारे, सौ वर्षीय शोहरत ख़ातून और  आशा बेग़म निवासी बहाने थाना-खोडारे जिला गोंडा,  माया देवी 55 वर्ष पत्नी रामबरन सबरापुर,  राजिया 22 पुत्री वाजिद अली नरहरपुर,  संतोष कुमार निवासी कूकनगर को सीएचसी परशुरामपुर पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर किया गया है।