धनघटा:गांव का नदी में विलीन होने का खतरा बढ़ा

सन्तकबीर नगर (उ.प्र.) । धनघटा तहसील के गायघाट दक्षिणी गांव के करीब घाघरा नदी कटान करते हुए  पहुंच चुकी है। वहीं अब गायघाट दक्षिणी गांव के 600 मकान भी कटान के जद में आ गए हैं। कटान को देख सहमें गांव के लोग अपना मकान छोड़कर पलायन कर चुके हैं। नदी की कटान से एक हजार बीघा कृषि योग्य भूमि नदी में समाहित हो चुकी है। जलस्तर अब 79.15 मीटर पर पहुंच गया है।



गांव वालों का कहना है कि जिस तरह से नदी कटान कर रही है उससे लग रहा है कि गांव नदी में विलीन हो जाएगा। भय और कटान के कारण 600 से अधिक परिवार गांव छोड़कर 20 दिन से एमबीडी बांध और तिघरा में बने बाढ़ शरणालय तथा अपने रिश्तेदारों के घर शरण लिए हुए हैं। पांच दिन घटने के बाद नदी के जलस्तर में शुक्रवार से फिर बढ़ोतरी शुरू हो गई। नदी शुक्रवार के शाम चार बजे 78.95 मीटर से बढ़ते हुए शनिवार की शाम चार बजे तक 79.15 मीटर पर पहुंच गई।


सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सतीष चंद्र ने बताया कि घाघरा नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है। नदी अब खतरे के निशान से मात्र 20 सेंटीमीटर नीचे रह गई है।