धनघटा:धूमधाम से स्वाधीनता दिवस का पर्व मनाया गया

सन्तकबीर नगर (उ.प्र.) । धनघटा तहसील क्षेत्र के ग्रामीण व कस्बाई इलाकों में सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ 74वीं स्वाधीनता दिवस का पर्व मनाया गया।


तहसील मुख्यालय धनघटा पर एसडीएम धनघटा  प्रमोद कुमार ने तिरंगे को सलामी लेते हुए ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर  बाल विद्यालय प्रसादपुर के स्काउट गाइड संस्था की तरफ से गाजे-बाजे के साथ तिरंगे को सलामी लिया गया। 


थाना मुख्यालय धनघटा में इंस्पेक्टर धनघटा सुरेंद्र कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया तथा उन वीर सपूतों को याद किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों न्योछावर कर दिया । इंस्पेक्टर धनघटा सुरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। कोविड-19 का पालन करने एवं मास्क का प्रयोग करते हुए सभी पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को इसका पालन करने का संदेश दिया। 


विकासखंड हैसर बाजार कार्यालय पर प्रमुख प्रिंस अगम सिंह ने ध्वजारोहण किया। खंड विकास कार्यालय पौली पर प्रमुख प्रतिनिधि राम मिलन यादव ने तिरंगे की सलामी लेते हुए ध्वजारोहण किया।