बुनकरों को दो वक्त की रोटी के लिए जूझना पड़ रहा है
संतकबीरनगर (उ.प्र.) । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशो के क्रम में बंद चल रहे बरदहिया बाजार को खुलवाने की मांग को लेकर बुनकरों का एक प्रतिनिधिमंडल एडीएम संजय कुमार पांडेय से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बाजार को खोले जाने की मांग की है।


बुनकर नेता इशहाक अंसारी ने बुनकरों की माली हालत का हवाला देते हुए जल्द बाजार खोले जाने की मांग करते हुए कहा कि जिले के बुनकर बाहुल्य लेडुआ महुआ,अमरडोभा, आदि क्षेत्रों के बुनकरों की आय का एकमात्र जरिया बुनकरी से तैयार किये गए कपड़े है जो बाजार बंद होने के चलते बिक नही पा रहे है। कपड़े न बिक पाने की बजह से बुनकरों को कोई आय नही हो रही है जिसके चलते दो वक्त की रोटी के लिए सभी को जूझना पड़ रहा है। 

 

एडीएम से मिले प्रतिनिधिमंडल में बुनकर नेता इशहाक अंसारी के अलावा बाजार मालिक प्रतिनिधि आगा अली जर्रार उर्फ टुन्नी, हाजी अनवर अली ,मुहम्मद असलम सभासद खलीलाबाद, मेहदी हसन सभासद मगहर, हाजी मुहम्मद असलम, अब्दुल मुस्तफा व बाजार मालिक प्रतिनिधि मिर्जा नायाब विशेष तौर पर शामिल रहे।