भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए हितैषी है:सदर विधायक

संतकबीरनगर (उ.प्र.) । सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ चौबेका ने रविवार को सेमरियावां क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अगया, पचपोखारियां सहित विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण करने का आश्वासन दिया।


सदर विधायक अगया स्थित समाजसेवी हाजी शब्बीर अहमद के आवास पर पहुंचकर लोगो की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने लो वोल्टेज की होने की समस्या को बताया जिस पर उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग के आलाधिकारियो से बात कर अगया गांव के लोगो को लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए 63 केवी ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही। जिससे ग्रामीणों में खुशी  माहौल व्याप्त हो गया।


उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए हितैषी है। इस सरकार में भी सभी लोगो का उत्थान हो रहा हैं और निरंतर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ लगातार अपने विकास कार्यों को गति दे रही हैं। जिसका लाभ आमजनमानस को मिल रहा हैं।


इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद, समाज सेवी हाजी शब्बीर अहमद, जिला पंचायत सदस्य पद वार्ड न-12 के भावी प्रत्याशी गोविंद कुमार, मुश्ताक अहमद, इरफान अहमद, जमीउर्रल्लाह, योगेंद्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।