बस्ती (उ.प्र.) । रविवार की सुबह जिले की एसओजी और कोतवाली पुलिस टीम ने 50 हजार का इनामी बदमाश सेराज को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है वही एसओजी टीम का एक सिपाही हाथ मे गोली लगने से घायल हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार शहर से सटे हरदिया- वाल्टरगंज मोड़ के पास टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की। सेराज ने पुलिस से अपने को घिरता देख हरदिया से वाल्टरगंज रोड की ओर भागने का प्रयास किया पुलिस को देख बदमाश सेराज ने 315 बोर के कट्टे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। बदमाश की गोली से एसओजी सिपाही आदित्य पांडेय हाथ मे गोली लगने से घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम की गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी। घायल सिपाही और बदमाश को इलाज के लिए जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पर पहुच कर घटना स्थल का जायजा लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा जिला अस्पताल पहुंच गए। एसपी ने बताया कि करीब एक साल पहले वाल्टरगंज क्षेत्र का रहने वाला सेराज को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती होने के दौरान वह भाग निकला था। तभी से उसकी तलाश जारी थी। एसपी स्तर से पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। करीब दो माह पूर्व एडीजी जोन ने इनामी राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी थी।