बस्ती (उ.प्र.) । मंगलवार देर रात शहर के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र स्थित कोडरा पांडेय में पुलिस ने नकली सीमेंट की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर संचालक तो फरार हो गया, मगर पुलिस ने भारी मात्रा में विभिन्न नामचीन कंपनियों का बोरा, नकली सीमेंट आदि बरामद किया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस लिखा-पढ़ी में जुटी है। फिलहाल फैक्ट्री संचालक की तलाश पुलिस कर रही है, मगर अब तक उसका पता नहीं चल सका है।
थाना पुरानी बस्ती के मेहदावल रोड स्थित कोडरा पांडेय में लंबे समय से नकली सीमेंट का धंधा होता है। नामचीन कंपनियों के सीमेंट यहां मिलते थे। मंगलवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि यहां सीमेंट कारोबार की आड़ में नकली फैक्ट्री संचालित होती है। इस सूचना के बाद सक्रिय पुरानी बस्ती की पुलिस मौके पर शाम सात बजे जा धमकी। पुलिस को देखते ही कथित फैक्ट्री का संचालक फरार हो गया। पुलिस को करीब पांच सौ बोरी नामचीन कंपनियों के सीमेंट मिले, जबकि कई कंपनियों के खाली बोरे व इन्हें पैक करने का उपकरण पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि पुरानी बस्ती में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। इस मामले में अभी कार्रवाई चल रही है। मौके से संचालक फरार हो गया है, उसकी भी तलाश पुलिस कर रही है।
एसओ पुरानी बस्ती अवधेश राज ने कहा कि मौके से संचालक फरार है, उसकी तलाश जारी है। यहां से 11 श्रमिकों को दबोचा गया है। भारी मात्रा में नामचीन कंपनियों के नकली सीमेंट व बोरे बरामद हुए हैं।