बस्ती:जिला कारागार में 191 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले

बस्ती (उ.प्र.) । जनपद में आज  जिला कारागार में बंद कैदियों में बड़े पैमाने पर  कोरोना संक्रमित पाये जाने से जेल व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जेल में बंद कैदियों की  कुल संख्या 1200 से ज्यादा है। बस्ती जिला जेल में 374 लोगों का सैंपल लिया गया था जिसमें 191 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,जिसे देखते हुए संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है। जिसमें से 8 सीरियस मरीजों को कैली अस्पताल के यल 2 वार्ड में भर्ती किया गया है तथा शेष 183 मरीजों को जेल में ही L1 की सुविधाएं दे कर आइसोलेशन वार्ड बनाकर भर्ती किया गया है ।



सूचना मिलते ही प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जेल परिसर का निरीक्षण किया और आवश्यक उपायों पर चर्चा करते हुए निर्देश दिया।


इसके साथ ही बस्ती में आज सुबह आई रिपोर्ट में 50 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे जिससे आज जनपद में कुल मिलाकर 241 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं । इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालो की संख्या भी 34 हो गई है।