बस्ती (उ.प्र.) । छावनी थाना क्षेत्र के इंदौली गांव में विवादित भूमि में पशु बांधने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे पक्ष की महिला पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मुख्य आरोपी आरोपी फरार हो गया।
गांव निवासी रामभवन यादव जो कि प्राथमिक विद्यालय पखेरवा कला में शिक्षामित्र के पद पर तैनात है, ने बताया कि उनकी पत्नी विद्या देवी दरवाजे के सामने अपनी भूमि पर गाय बांधने गईं थी। इसी बीच दूसरे पक्ष के रामसागर की पत्नी बड़का देवी ने ऐसा करने से मना किया। दोनो महिलाओं में कहासुनी होने लगी। दोनो पक्षों में मारपीट के दौरान राम सागर ने चाकू से उनकी पत्नी 40 वर्षीय विद्या के सीने पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह व प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष और गांव के लोगों से पूछताछ की। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतका के पति ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोपित के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।