बस्ती:26 नए कोरोना पॉजिटिव मामले,एक्टिव मरीज 339 कुल 1137 केस

बस्ती (उ.प्र.) । जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, हालांकि अच्छी बात यह है कि स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार मरीजों की मिलने से दिन प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।


जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि जिले में आज 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों कुल संख्या 1137 हो गई है, जिसमें से 764 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 339 पॉजिटिव मरीजों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है व 33 लोगों की अब तक कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। आज 1149 सैंपल लिए गए है ।


उन्होंने बताया कि  जिले में अब तक कुल 40995 सैंपल लिए गए हैं,जिसमें से 39720 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है,1275 की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। आज की तिथि तक 38550 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है आज 682 रिपोर्ट प्राप्त हुआ है जिसमें 656 रिपोर्ट निगेटिव है 


उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में कुल 34 जय राम उपाध्याय कालेज में 31मुंडेरवा सीएचसी में 24 तथा ओपेक कैली हॉस्पिटल में 89 बाला जी प्रकाश में 0 होम आइसोलेशन में 132 कुल 310 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। ओपेक कैली में 13 संत कबीर नगर के तथा 30 सिद्धार्थ नगर के संक्रमित भर्ती है । उन्होंने बताया कि छबीलहाखोर पॉलिटेक्निक में 0, मेडिकल कॉलेज रामपुर में 6, सरला इंटरनेशनल एकेडमी में 0 तथा आश्रम पद्धति विद्यालय में 76लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।