बस्ती (उ.प्र.) । 24 नए कोरोना संक्रमितों के पाये जाने के बाद कुल संख्या 961 हो गयी है।अभी तक जनपद में कुल 35,289 सैंपल की जांच हो चुकी है। 32060 नमूनों की रिपोर्ट मिल चुकी है। 31067 नमने की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। 3229 नमूने के रिपोर्ट का इंतजार है। सोमवार को 887 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। यह जानकारी जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने अपने सोशल साइट पर दिया है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि बस्ती के अभी तक के कुल 961 संक्रमितों में से 586 स्वस्थ हो कर जा चुके है, अभी तक 31 की मृत्यु हो चुकी है जबकि 344 सक्रिय संक्रमित विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में कोरोना की सबसे अधिक जांच कराई जा रही है। इसके चलते संक्रमितों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। डीएम के मुताबिक शहर से लेकर गांव तक अधिक से अधिक जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में कुल 185 कंटेंमेंट जोन हैं। 113 सदर क्षेत्र में, 52 हर्रैया, 14 भानपुर और रुधौली में छह-छह कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में सौ मीटर तथा ग्रामीण इलाके में 250 मीटर परिधि को सील करा दिया गया है। यहां आवागमन पर प्रतिबंध है। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिलाधिकारी ने आंकड़ों के आधार पर समीक्षा करते हुए बताया कि बस्ती की रिकवरी दर लगभग 60% है जो कि प्रदेश में सबसे बेहतर जिलों में से है। कहा कि बस्ती में अभी तक 34,402 सैंपल की जांच हो चुकी है ,यह संख्या पूर्वांचल के तमाम जिलों से बेहतर है। ज्यादा जांच की रणनीति ही ज्यादा से ज्यादा लोगो को चिन्हित करने में मदद करेगी और कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है।