सन्तकबीर नगर (उ.प्र.) । धनघटा विधान सभा क्षेत्र के द्वाबा में बाढ़ की विभीषिका का दंश झेल रहे लोगों के जीवन यापन के लिए संकट खड़ा हो गया। मवेशियों से लगायत जन मानस को भी निवाले के लाले पड़ गये हैं। ऐसे मे प्रभावित गांवों के पीड़ित परिवारों का सर्वे करा कर उन्हे विकास की मुख्य धारा मे वापस लौटने में मदद की जाय।
उक्त बातें धनघटा विधान सभा के बसपा प्रभारी व पूर्व प्रत्याशी नीलमणि ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर एसडीएम को चार सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री को संदर्भित ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि घाघरा की त्रासदी के चलते धनघटा विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांव प्रभावित हैं। सबसे बुरी स्थिति गायघाट, कटहा, खैरगाढ, ढोलबजा आदि गांवों की है।
बसपा प्रभारी नीलमणि ने ज्ञापन मे बाढ से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए सुरक्षित स्थान पर भूमि उपलब्ध कराकर आवास देने की मांग किया है। उन्होंने बाढ से बचाव के लिए जिले के दक्षिणी पूर्वी छोर पर खम्हरिया पुल के एप्रोच पर दो बड़ी पुलिया भी बनाने की मांग किया है। उन्होंने बाढ के पानी में डूब कर जान गंवाने वाले गायघाट की तीन बच्चियों, कटहा खैरगाड के बालक और छपरा मगर्बी निवासी मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने की भी मांग किया।
उन्होंने सरकार से बाढ़ की विभीषिका से बर्बाद हुई किसानों के फसलों के बदले मुआवजा दिलाने की भी मांग किया है। एसडीएम प्रमोद कुमार ने उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।