बस्ती (उ.प्र.) । स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस की एक संयुक्त टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ेवन फ्लाईओवर के पास चोरी छिपे चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापामार कर भारी मात्रा में देशी शराब, बारकोड का स्टीकर, खाली शीशी और अन्य सामान बरामद किया है।
एएसपी ने बताया कि मौके से राजू निवासी कप्तानगंज को पकड़ा गया है। चार सरकारी देशी शराब की दुकान पर नकली शराब सप्लाई करने की बात सामने आयी है। इन दुकानों के सेल्स मैनों से पूछताछ की जा रही है। उन्होने बताया कि इसी माह स्वाट टीम ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्प्रिट से शराब तैयार करने वाले एक गिरोह के सात सदस्यों को कप्तानगंज थाने के तेलियाडीह गांव के पास से पकड़ा था। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस रैकेट में शामिल लोगों तक पहुंचने में लगी थी। इसी आधार पर मंगलवार की शाम को कोतवाल रामपाल यादव और स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पांडेय को सूचना मिली कि बड़ेवन पुलिस चौकी के पास एक किराए के मकान में अवैध शराब का निर्माण कर उसे दुकानों पर सप्लाई किया जा रहा है।
सूचना पर कोतवाल और स्वाट टीम प्रभारी ने बताए गए मकान पर दबिश दी तो वहां एक कमरे में 649 देशी शराब की पैक हुई शीशियां बरामद हुई। मौके पर 6500 शीशी के ढक्कन, 500 खाली शीशी, 16 हजार नकली बार कोड बरामद किया गया। जिला आबकारी अधिकारी नवीन सिंह और निरीक्षक सदर गिरीश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर शराब की जांच की और इसे नकली शराब बताया। पुलिस ने बरामद माल को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।