अपने घरो में रीति रिवाज के साथ इस वर्ष पर्वो को मनाये:जिलाधिकारी

संतकबीरनगर  (उ.प्र.) । जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने धर्मगुरूओं के साथ मंगलवार की देर शाम पुलिस लाईन सभागार में बैठक कर अपर मुख्य सचिव गृह के आदेशो को अवगत कराते हुए बताया कि इस बार देश में फैले कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए। आगामी दिनो में आने वाले त्योहारो में जैसे कृष्ण जन्माष्टमी, मोहर्रम, गणेश चतुर्थी पर पूर्व में धर्म के प्रति आस्था रखने वाले आयोजक मूर्ति/ताजिया स्थापित कर विसर्जन करते लेकिन इस बार इस तरह के आयोजन मूर्ति/ताजिया का स्थापना नही होगा और न ही विसर्जन होगा। यह निर्णय कोविड-19 को देखते हुए शासन ने लिया है। जिसका पालन सभी धर्म के लोगो को करना है। धर्म के प्रति आस्था रखने वाले जनपदवासी अपने घरो में रीति रिवाज के साथ इस वर्ष पर्वो को मनाये जो जनहित में है।



जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त समस्त कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुलुस आदि का आयोजन नही किया जाना है जिससे लाकडाउन /सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन हो साथ ही सकारात्मक दृष्टि से समस्त त्यौहार मनाये जिससे समाज में भाईचारे का सन्देश जाए।


उन्होने बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाह आदि पर ध्यान न दे तथा समाज में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल न बिगडे यही हम और आप की साझी जिम्मेदारी है। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह आदि को प्रसारित-प्रचारित न करें। समस्त त्योहारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अतिआवश्यक है मन्दिर/मस्जिद में किसी प्रकार की भीड़ एकत्रित न होने दे।


उक्त गोष्ठी में मुस्लिम धर्मगुरुओं में हशमुल्लाह खलीलाबाद, डा0 अशरफ अली, डा0 शाकिब खान, क्यू0 अब्दुल्लाह व हिन्दू धर्म से सम्बन्धित भास्कर मणि त्रिपाठी, दिग्विजय नाथ, अवनीश राय, कैलाश पति रुंगटा सहित निरीक्षक प्रज्ञान त्रिलोचन त्रिपाठी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।