50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

संतकबीरनगर (उ.प्र.) । धनघटा थाना क्षेत्र के पौली चौकी अन्तर्गत सुखमी चौरा में रविवार को आबकारी विभाग एंव चौकी इंचार्ज विवेकानंद तिवारी ने  गांव सुखमी चौरा में 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 50 कुंटल लहन नष्ट कर दिया। आवकारी विभाग व चौकी इंचार्ज के इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। कारोबारी अपने अपने ठिकानों पर कच्ची का कारोबार बंद कर करने के बाद फरार हो गए।



सुखमी चौरा में चौकी इंचार्ज विवेकानंद तिवारी को कूछ सूत्रों द्वारा जानकारी मिली कि वहां पर कच्ची शराब की भारी मात्रा में खेप तैयार किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मियों के साथ चौकी इंचार्ज ने कारोबारी स्थल पर पहुंच कर गए।जहां से 50 कुंटल लहन नष्ट करते हुए 50 लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद किया है। 


चौकी इंचार्ज विवेकानंद तिवारी ने बताया कि इस चौकी क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की खेप तैयार करने वाले कारोबारियों के लिए कोई जगह नहीं है। वे अपना यह कारोबार बन्द कर कहीं फरार हो जाय अन्यथा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर क्षेत्रीय आबकारी इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह, भवानी सिंह, संजय , विजयलक्ष्मी कांस्टेबल मौजूद रहे।