40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 गिरफ्तार

बस्ती (उ.प्र.) । पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना द्वारा जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शिव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक श्री सौदागर राय के कुशल नेतृत्व में थाना छावनी  पुलिस द्वारा 2 लोगो को 40 लीटर अवैध कच्ची अप मिश्रित शराब के साथ हिरासत में लिया है।



प्राप्त खबर के अनुसार ग्राम धिरौली बाबू थाना छावनी जनपद बस्ती के हरीश पुत्र लक्ष्मण चौरसिया और गंगाराम पु त्र रामदेव चौहान को 40 लीटर अवैध कच्ची अप मिश्रित शराब (प्रत्येक के पास से 20 लीटर) के साथ काशीपुर बंधे के पास से उपनिरीक्षक अरुण कुमार, आरक्षी शैलेंद्र यादव, आरक्षी जय हिंद यादव, आरक्षी विनोद कुमार गुप्ता ने गिरफ्तार कर थाना छावनी जनपद बस्ती पर क्रमशः मु0अ0सं0 183/2020 तथा 184/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 IPC पंजीकृत किया गया |