विशेष संचारी रोग नियन्त्रण व दस्तक अभियान का शुभारंभ

संतकबीर नगर (उ.प्र.) । विशेष संचारी रोग नियन्त्रण व दस्तक अभियान का शुभारंभ बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद पर किया गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि बहादुर साहनी ने हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहनों को जिले के विभिन्न भागों में रवाना किया। लोगों को संचारी रोगों तथा जेई एईएस के बारे में जागरुक करने के लिए निकले इन वाहनों को रवाना करते समय जिलाधिकारी रवीश गुप्त के साथ ही सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।



जिलाधिकारी रवीश गुप्त ने कहा कि इस अभियान में जिन विभागों की भी सहभागिता है वे अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए इस अभियान को सफल बनाएं। इससे पहले चलाए गए अभियानों के दौरान भी सभी विभागों ने एकजुटता का परिचय देते हुए अभियान को सफल बनाया है। गांव और नगरों में झाडियों की सफाई के साथ ही लार्वीसाइड्स का भी छिड़काव किया जाय ताकि मच्छरों के प्रजनन पर रोक लगाई जा सके जो संचारी रोगों के सबसे बड़े वाहक हैं।


सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य कर्मी तथा फ्रण्टलाइन वर्कर्स इस अभियान में जुट जाएं तथा खुद को सुरक्षित रखते हुए इस अभियान को सफल बनाएं। सभी सहयोगी विभागों को जो दायित्व दिया गया है उनके निर्वहन के लिए हमें हर समय तैयार रहना होगा।


 इस अवसर पर एसीएमओ आरसीएच डॉ मोहन झा, एसीएमओ वेक्टर बार्न डॉ वी पी पाण्डेय, संचारी रोग सर्विलांस अधिकारी डॉ ए के सिन्हा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एसडी ओझा, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी सुनील चौधरी के साथ ही साथ विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।