बस्ती (उ0प्र0)। सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत ठगी के आरोपी कैशियर को सोनहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के सल्टौआ से शनिवार को सुबह करीब 10 बजे गिरफ्तार किया।
मूलतः जनपद अयोध्या जिले के बरसंडी निवासी कबिन्द्र नारायण यादव पर बैंक में आए ग्राहकों का विड्राल लेकर पैसा अपने पास रख लेने के आरोप में सोनहा थाने पर मुकदमा दर्ज था। इस दौरान उसने करीब 16 लाख रुपए ग्राहकों से ठग लिया था। पुलिस ने कैशियर पर 10 हजार का ईनाम भी रखा था।