तीन माह का ट्यूशन व वाहन शुल्क न लेने का लिया फैसला

संतकबीर नगर (उ.प्र.) ।  सेमरियावां ब्लॉक के सालेहपुर स्थित हजरते फातिमा गर्ल्स इण्टर कालेज के प्रबंधक सैय्यद मोहम्मद निजाम अशरफ व प्रधानाचार्य निकहत फातिमा ने  कोरोना महामारी को देखते हुए छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के हित में तीन माह का ट्यूशन व वाहन शुल्क नहीं लेने का लिया फैसला लिया है ।



प्रबंधक सैय्यद मोहम्मद निजाम अशरफ ने बताया कि कोविड-19 वायरस ने पूरे भारत में तबाही मचा रखी है । इस आपदा से आमजनमानस परेशान है जिसकी वजह से जहाँ शैक्षणिक सत्र में विलंब एवं पठन-पाठन में अभिभावकों और स्कूल प्रबंधतंत्र के लिए चुनौती है । उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति को देखते हुए हमारी संस्था ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का ख्याल रखते हुए अप्रैल, मई और जून का ट्यूशन व वाहन शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है ।


कालेज के प्रबंधक सैय्यद मोहम्मद निजाम अशरफ व प्रधानाचार्य निकहत फातिमा के इस सराहनीय निर्णय का सभी क्षेत्रवासी प्रशंसा कर रहे हैं।