संतकबीरनगर (उ.प्र.) । धनघटा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत पौली ब्लाक क्षेत्र के मझौरा गांव निवासी कुछ काश्तकारों ने तहसील प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण किए जाने के मामले में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जिलाधिकारी संतकबीरनगर को दिए गए शिकायती पत्र में मझौरा ग्रामवासी कालिंदी देवी, सूर्यनारायण, मिथिलेश पांडेय, संतोष, पुरुषोत्तम पाडेय, राममूरत यादव समेत 1 दर्जन से अधिक काश्तकारों ने लिखा है कि हम लोग आराजी नंबर07 जो वर्तमान में समय में कई मिल- जुमला नंबरों में विभाजित होकर कर तमाम लोगों के खातों में चला गया है। जिसमें हम लोग उक्त नंबरों पर कई बर्षो पूर्व से काबिज होकर उसका भोग भुगत करते हुए जोतते बोते चले आ रहे हैं। वर्तमान समय में उक्त खाते में तहसील प्रशासन द्वारा आईटीआई कॉलेज हेतु अनुमोदित कर दिया गया है। जिससे हम काश्तकारों की काफी क्षति होगी, क्योंकि उस जमीन के बाबत में बहुत पहले बटवारा हो गया था। सभी कास्तकार अपने अपने हिस्से पर काबिज हैं। उक्त रकबे में आम, शीशम ,सेमर व अन्य पेड़ लगाए गए हैं।
शिकायती पत्र में काश्तकारों ने मांग किया है कि मामले पर विचार कर एसडीएम धनघटा को निर्देशित किया जाए, कि हम लोगों के रकबे को पूरा किए बगैर किसी प्रकार का निर्माण या बेदखली न किया जाय।