बस्ती (उ.प्र.) । पूर्व रेलवे सलाहकार एवं भारतीय रेलवे पुलिस मित्र गौरव गुप्ता विक्की ने बस्ती रेलवे क्रॉसिंग 198 बी शुगर मिल रोड पर जल्द से जल्द ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री महोदय,माननीय रेल मंत्री महोदय,भारत सरकार, माननीय मुख्यमंत्री-उत्तर प्रदेश सरकार , श्रीमान मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार ,प्रमुख सचिव मुख्यमत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं अन्य प्रदेश सरकार के अधिकारियों से निवेदन किया है ।
पूर्व रेलवे सलाहकार एवं भारतीय रेलवे पुलिस मित्र गौरव गुप्ता विक्की ने बताया कि शुगर मिल रेलवे क्रॉसिंग 198 बी पर ओवरब्रिज पास हुए लगभग 6 वर्ष से ज्यादा हो रहे हैं । वर्तमान भारत सरकार के पिछले कार्यकाल के पहले रेल बजट में ही रेलवे क्रॉसिंग 198 बी पर लगभग 40 करोड़ में ओवर ब्रिज को पास कर रेलवे ने इसे अपने वर्क प्रोग्राम में लिया था लेकिन अभी तक ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है । ओवरब्रिज ना बनने से आए दिन जाम लगता है । आये दिन जाम में फंस कर जनता परेशान होती है ।
पूर्व रेलवे सलाहकार गौरव गुप्ता ने बताया कि पूर्व में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में कई बार निवेदन किया लेकिन अभी तक मुझे कोई संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है और ना ही ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ है । रेलवे द्वारा जो जानकारी प्राप्त हुई है उनके अनुसार रेलवे की तरफ से सारी प्रक्रिया पूरी कर उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है रेलवे की तरफ से कोई विलंब नहीं है ।
गौरव गुप्ता विक्की ने बताया कि उन्होंने भारत सरकार और प्रदेश सरकार से निवेदन किया है ओवरब्रिज निर्माण में अगर कोई व्यवधान आ रहा है तो उसे आपस में बात कर निस्तारित कर जल्द से जल्द जनहित में ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए । पूर्व रेलवे सलाहकार एवं भारतीय रेलवे पुलिस मित्र गौरव गुप्ता विक्की ने उत्तर प्रदेश सरकार से ओवरब्रिज निर्माण के लिए शासनादेश जारी करने एवं वित्तीय स्वीकृति देने संबंधित निवेदन किया है ।