सपा प्रतिनिधि मंडल पड़ोखर गांव पहुचा

संतकबीरनगर (उ.प्र.) ।  मंगलवार को सपा का एक प्रतिनिधि मंडल ख़लीलाबाद के पड़ोखर गांव में  जिला अध्यक्ष गौहर अली खान के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर  ढांढस बंधाया और पीड़ित परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया है।



ज्ञातव्य हो कि पड़ोखर में आपसी विवाद में 70 वर्षीय बिखधर व 65 वर्षीय झगरू की जान चली गई थी। पुलिस यदि सक्रिय रहती तो घटना टल सकती थी। दोनों पक्ष लगातार बवाल कर कोतवाली आते रहे पुलिस कोई कार्रवाई न करके मामले को टालती रही। घटना होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी सक्रिय हुए और कोतवाल के साथ तीन पुलिसकर्मी निलंबित किए गये। गांव में सन्नाटा पसरा है, अधिकतर घरों पर ताले लगे हैं, गांव पुलिस छावनी में तब्दील है।


पूर्व जिला अध्यक्ष लोरिक यादव ने कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे लूट, हत्या, दुष्कर्म, रंगदारी और डाका जैसी संगीन घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं । जिले में आए दिन अपराधिक गतिविधियों के बढऩे पर चिंता व्यक्त की । 


वरिष्ठ नेता केडी यादव ने कहा कि जिले में निरंतर अपराध बढ़ते जा रहे हैं जो सोच का विषय है। केडी यादव ने कहा कि अपराधिक लोगों के कारण गांव के दो घरों ने अपने लाल खो दिए। पुलिस को इस तरह के मामले में सजग होकर कार्य करना चाहिए ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके।


इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव, विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, अवधेश यादव, अनिल यादव प्रधान, अशोक यादव, विपिन यादव, प्रमोद यादव, सर्वेश यादव आदि लोग मौजूद रहे ।