संतकबीरनगर:घाघरा नदी के कटान से गांवों के लोग भयभीत

संतकबीरनगर (उ.प्र.) । स्थानीय धनघटा तहसील क्षेत्र के घाघरा नदी के किनारे बसे गांवों के किसानों की सैकड़ों बीघा फसल पानी मे डूब गई है और  कृषि योग्य जमीनों की कटान बहुत तेज हो रही है। तहसील क्षेत्र के आगा पुर, गुलरिया, चपरा पूर्वी, खाले पुरवा, जगदीशपुर, दौलतपुर, रामपुर दक्षिणी, कंचनपुर, गायघाट, ढोल बजा, गुंवतिया, खरैया, सरैया, भौवापार, सियर कला आदि गांवों के लोग हो रही तेज कटान से काफी भयभीत हैं।



ग्रामीण सन्त बली, राम शंकर यादव, राज कुमार, पप्पू, सुरेश कुमार, हरिराम, राम बदल, शिव मूरत, जय प्रकाश सुरेश यादव, गोली संजय यादव, मंगल प्रसाद, दयाराम, अभिषेक शर्मा, राम बहादुर, घनश्याम, कलावती देवी, पुष्पा देवी  सहित तमाम लोगों ने बताया कि जिस तरह से नदी का कटान हो रहा हैं उससे जल्द ही बड़ी घटना हो सकती है।


आस --पास के ग्रामीणों को आशंका है कि 2013 वाली भयावक स्थित पुनः न हो जाय। जमीनों के जलमग्न हो जाने के चलते पशुओं के चारे के लिए काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए राहत सामग्री दिए जाने की मांग किया है।