संतकबीर नगर (उ.प्र.) । स्थानीय कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भुजैनी चौराहे पर पहले से ही खराब ट्रक खड़ा था, तभी पीछे से दूसरी ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही कांटे चौकी के सिपाही राहत कार्य मे जुट गए । बड़ी मशक्कत के बाद केबिन मे फंसे मृतक ट्रक चालक को बाहर निकाला गया।
ट्रक चालक की पहचान 30 वर्षीय अंकुर पुत्र भूपेन्द्र निवासी बहराईच जनपद के दानपुरवा गांव निवासी के रूप मे हुआ, जो अंग्रेजी शराब कानपुर से लेकर कुशीनगर जा रहा था ।