संतकबीरनगर (उ.प्र.) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खलीलाबाद के हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संत कबीर नगर जिले की आज नगर इकाई की घोषणा की गई जिसमें सभी नगर इकाइयों के नगर अध्यक्ष और नगर मंत्री की घोषणा चुनाव अधिकारी राजेश रंजन त्रिपाठी ने किया ।
जिला संगठन मंत्री अंकुर पाल ने नवीन दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने उच्च आदर्शो के लिए विश्व भर में जानी जाती है। संगठन में दायित्व होता है पद नहीं, नेतृत्व होता है नेता नहीं राष्ट्र नीति होती है राजनीति नहीं। डॉ विजय मिश्रा ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि जिले में संगठन को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएं।
खलीलाबाद तहसील प्रमुख योगेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष अभिषेक सिंह, तहसील संयोजक आकाश गौरव सिंह, नगर मंत्री आकाश जयसवाल, मेहदावल नगर अध्यक्ष डॉ बी.जी. पांडेय, नगर मंत्री राजवीर सिंह, मेहदावल तहसील संयोजक अभय शंकर गोस्वामी, धनघटा तहसील संयोजक सचिन सिंह, धनघटा नगर अध्यक्ष अनुराग उपाध्याय, धनघटा नगर मंत्री प्रदीप चौधरी, मगहर नगर अध्यक्ष विश्वजीत गोस्वामी, मगहर नगर मंत्री राहुल गुप्ता, बखिरा नगर मंत्री दिगंत श्रीवास्तव के नामों की घोषणा हुई ।
इस अवसर पर प्रदेश सह मंत्री अजय दूबे, माधवेंद्र तिवारी, देवर्षि मिश्रा, सौरभ पांडेय, अरविंद चौधरी, अथर्व श्रीवास्तव, मानवेंद्र सिंह, रितेश श्रीवास्तव, शौर्य प्रताप राय, हर्ष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।