बस्ती (उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में कोविड-19 के रोकथाम एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बैठक की। इस दौरान कोविड-19 की सैंपलिग की स्थिति की समीक्षा की।समीक्षा के दौरान पाया कि नौ जुलाई की तारीख में गौर एवं सल्टौआ ब्लाक में जीरो सैंपलिग की गयी है।
डीएम ने कहा कि सभी श्वांस के गंभीर रोगियों का कोविड-19 का टेस्ट कराना अनिवार्य है, इसमें शिथिलता बरतने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कई प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने बताया कि उनके स्वास्थ्य केन्द्र से वेंटीलेटर कैली एवं मेडिकल कॉलेज में भेज दिए गए हैं। यह अभी तक वापस नहीं हुए हैं। डीएम ने वेंटीलेंटर को मूल स्थान पर भेजने का सीएमओ को निर्देश दिया।
एसीएमओ डा. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि 50 नये ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा सभी सीएचसी/पीएचसी पर आवश्यकता के अनुसार इसका वितरण कराए। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि नगर क्षेत्र के तालाबों में मच्छर नियंत्रण हेतु गंबूसिया मछली डाली जाएगी।
एडीएम रमेश चन्द्र, सीएमओ डा. एके गुप्ता, उप निदेशक कृषि डा. संजय त्रिपाठी, सीवीओ डा. अश्वनी तिवारी, डीपीआरओ विनय सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी डा. आईए अंसारी, बीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, सीएमएस डा जेएम शुक्ला, एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ला उपस्थित रहे।