सिद्वार्थनगर (उ0प्र0) । डुमरियागंज के थाना क्षेत्र के अन्र्तगत स्थित ग़़ाम-भटगवां मे एक अनुसूचित जाति के पीडित व्यक्ति का मुकदमा दर्ज किये जाने को लेकर डुमरियागंज पुलिस द्वारा हील-हवाली व टाल-मटोल किये जाने का मामला प़काश मे आया है। जिससे पीडित न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना-डुमरियागंज क्षेत्र मे स्थित ग़ाम-भटगवां के निवासी रामलोटन पुत्र हरीराम अनुसूचित जाति (धोबी) के द्वारा 23/06/2020 को अपने मकान के सामने कपडा प़ेस करने की दूकान नित्य की भांति लगाकर अपना कार्य कर रहा था कि इसी बीच ग़ाम-भटगवां निवासी सबरैज हसनैन उफं बिल्डर पुत्र जियाउल हसनैन दुकान पर आकर अनावश्यक वाद-विवाद करते हुए जातिसूचक शब्दों के साथ मां , बहन , बेटी की भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और पीड़ित रामलौटन को मौके पर ही जमीन पर पटक-पटक कर मारा पीटा। जिसकी सूचना तत्काल दिनांक 23/06/2020 को ही रामलौटन द्वारा दिया गया परन्तु स्थानीय पुलिस द्वारा पीड़ित का न तो मुकदमा दर्ज किया गया और न ही आजतक कोई कार्यवाही ही की गयी।
पीड़ित का कहना है कि विपक्षी सबरैज हसनैन धनाढ्य एंव मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है। जिसके प़भाव मे आकर स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है और थाने पर विगत दस दिनों से पीड़ित को बार-बार दौडाया जा रहा है। पीड़ित रामलौटन ने दिनांक 02/07/2020 को पुलिस अधीक्षक सिदार्थनगर से इस समबन्ध मे मिलकर शिकायती प़ार्थना पत्र देते हुए अतिशीघ्र न्याय की मांग की है।
इस समबन्ध मे थानाध्यक्ष डुमरियागंज के.डी.सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। शीध्र ही कार्यवाही की जायेगी।