संतकबीर नगर (उ.प्र.) । जनपद संतकबीरनगर में भी फर्जी दस्तावेज के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाले 7 शिक्षको को शुक्रवार को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज किया गया। संतकबीरनगर एवं महुली पुलिस ने जाॅच पड़ताल व तलाश शुरू कर दिया है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी बघौली डा0 नरेन्द्र सिंह की तहरीर पर खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय जंगलखुर्द में तैनात ध्रुवचंद सिंह के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत किया है। वही महुली पुलिस ने नाथनगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी ध्रुव प्रसाद की तहरीर पर महुली पुलिस ने 6 शिक्षकों के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया है।
बीईओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय रैनिया में सहायक अध्यापक रणजीत सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगाराजा सिदाही में तैनात सहायक अध्यापक श्रेयांश पुरवार, उच्च प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर में तैैनात सहायक अध्यापक राधेश्याम यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर में तैैनात सहायक अध्यापक विनायक कुमार त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय बारीडीह में तैनात सहायक अध्यापक अविनाश कुमार पांडेय और उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा में तैनात सहायक अध्यापक राम मोहन शुक्ल फर्जी तरीके से सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त है। यह छह लोग 23 सितंबर 2015 से नियुक्त है। यह सभी लोग कूट रचित तरीके से दस्तावेज तैयार करके संबंधित विद्यालयो में कार्य भार ग्रहण किए। इसके साथ ही गलत तरीके से छल करके वेतन आहरित किया तथा शासकीय धन का दुरूपयोग किया है। इनकी सेवाएं प्रारंभ से ही शुन्य घोषित कर दी गई है।