बस्ती (उ0प्र0)। पेट्रोल और डीजल में हुई मूल्य वृद्धि को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के विरोध में कांग्रेसियों ने हर्रैया, रुधौली और भानपुर में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित एसडीएम को पत्रक सौंपते हुए मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की।
जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को डीजल-पेट्रोल के मूल्यों की वृद्धि के विरोध में हरैया तहसील के कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम हर्रैया को दिया। पीसीसी सदस्य नर्वदेश्वर शुक्ल, देवी प्रसाद पांडे, देवी प्रसाद पांडे, मनोज कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामचंद्र यादव, रविंद्र सिंह, आलोक तिवारी, कर्नल अभय कुमार सिंह, श्रीमती लबोनी सिंह, शीला शर्मा सोमनाथ पांडे, प्रसाद तिवारी, राणा प्रताप सिंह, घनश्याम तिवारी, अमर सिंह, राजेंद्र वर्मा, प्रेम सागर पाठक, हरिशंकर पांडे, श्रीमती मीरा देवी आदि मौजूद रहे।
रुधौली में युवा नेता प्रशांत पांडेय के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम नीरज पटेल को सौंपा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष भूमिधर गुप्ता, सुशांत पाण्डेय, रविन्द्र चौधरी, मो. असलम, गुड्डू सोनकर, सुनील सिंह, विनोद गुप्ता, वाहिद अली, हरिनाथ सिंह, मो. इशहाक, नवीन चौधरी, अभिषेक पाण्डेय, राजन चौधरी, नसीम, आतीक अहमद, निजाम, जुबेर अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
भानपुर में पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र को सौंपा। इस दौरान कांग्रेस कमेटी बस्ती के पूर्व सचिव विश्वानाथ चौधरी, त्रिवेनी शंकर उपाध्याय, इस्तेखार अहमद सहित काफी लोग मौजूद रहे।
" alt="" aria-hidden="true" />