संतकबीर नगर (उ.प्र.) । धनघटा थाना के नवागत थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बुधवार को थाने का कार्यभार संभाला ।थाने का कार्यभार संभालने के बाद नवागत थाना प्रभारी ने अपने मातहतों के साथ एक आवश्यक बैठक किया।
बैठक में थाना प्रभारी ने अपने मातहतो को सम्बोथित करते हुए कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थापित करते हुए लोगों को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। यदि कोई कानून के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने मातहतो से कहा कि आप लोग प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में गस्त करते रहे ।जिससे पीड़ितो की हर मामलों की जानकारी मिल सके।