बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटरिया चादपुर तटबंध के खलवा गांव के पास बाढ़ खंड विभाग द्वारा किए गए बोल्डर पिचिंग पर गुरुवार की दोपहर में एक महिला का शव देखा गया। सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खलवा गांव के पास सरयू नदी में बाढ़ खंड विभाग द्वारा किए गए बोल्डर पिचिंग पर गुरुवार को एक शव गांव के कुछ लोगों ने देखा। शव देखने पर कई दिन पुराना लग रहा था। महिला के दोनों हाथों में चूड़ी थी। शव पूरी तरह से सड़ चुका था।
सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार एंव क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल सिंह ने शव को ग्रामीण एवं पुलिस कर्मियों के सहयोग से बोल्डर से बाहर निकलवाया। शव का पंचनाम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया की शव कई दिनों पुराना है। ऐसा लगता है कि शव नदी में कहीं बाढ़ के पानी में बहकर यहां बोल्डर में फंस गया। शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है।
" alt="" aria-hidden="true" />