लाकडाउन के पहले दिन सन्नाटा पसरा रहा

संतकबीरनगर (उ.प्र.) ।  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा संयुक्त रुप से राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराने के लिये जनपद मे भ्रमण कर जायजा लिया गया तथा लोगों से अपील की गयी कि लोग अनावश्यक रुप से घरों से बाहर ना निकलें व कहीं पर भी भीड़-भाड़ ना एकत्र करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करें। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी की व्यवस्था की गयी है लाकडाउन के उल्लंघन पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।



इसी क्रम मे जनपद के समस्त/क्षेत्राधिकारीगण, थानों के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों द्वारा प्रमुख स्थानों पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर लाकडाउन का अनुपालन कराया जा रहा है व लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने की अपील की जा रही है। लाकडाउन के पहले दिन क्षेत्र के प्रमुख चैराहों पर सन्नाटा पसरा रहा।


इसी क्रम में सेमरियावा प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को लाकडाउन के पहले दिन क्षेत्र के प्रमुख चैराहों पर सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान सभी दुकानें बन्द रहीं। इक्का दुक्का लोग ही सड़कों पर नजर आये। मुकामी पुलिस लाकडाउन को सफल बनाने के लिए मुस्तैद दिखी।


दुधारा थाना क्षेत्र के बाघनगर, उसराशहीद, सेमरियावां, बिगरामीर, चिउटना, नौवागांव, सालेहपुर, दुधारा, लोहरौली, पिपराबोरिंग आदि प्रमुख चैराहों पर शनिवार को लाकडाउन के पहले दिन दुकानें बंद रहीं। इस दौरान सड़क पर इक्का दुक्का लोग ही नजर आये। पुलिस की सख्ती का असर दिखा। मास्क न पहनने पर पुलिस ने चेतावनी भी दी। कोरोना महामारी को देखते हुए दस जुलाई की रात दस बजे से 13 जुलाई को सुबह 5 बजे तक प्रदेश सरकार ने लाकडाउन की घोषणा की है। लाकडाउन को सफल बनाने के लिए दुधारा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव की अगुवाई में मुकामी पुलिस मुस्तैद रही। दुकानें बंद रहने से परेशान रहे लोग हमेशा गुलजार रहने वाले प्रमुख चैराहे शनिवार को वीरान नजर आये। सभी दुकानें बंद रहने से लोग आवश्यक चीजें न मिल पाने से परेशान दिखे।